जानिए हैवी ब्रैस्ट पर कैसी ड्रैस पहने


बड़ी ब्रैस्ट हो तो कैसे कपड़े पहनें, यहां जानिए

जानिए हैवी ब्रैस्ट पर कैसी ड्रैस पहने:- हमारी नजर निम्नलिखित point पर होगी


महिला की ब्रैस्ट का सामान्य आकार उस एक की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. आज के मौडर्न समय में हर महिला चाहती है उस की फिगर एकदम परफैक्ट व सैक्सी हो. लेकिन कुछ महिलाएं अपने स्तनों के बढ़े हुए आकार से बहुत परेशान रहती हैं. कई बार तो वे लोगों की घूरती नजरों से असहज हो उठती हैं और दुपट्टे से ब्रैस्ट को छिपाने की कोशिश करने लगती हैं.

एक सर्वे से पता चला है कि ज्यादातर पुरुष महिलाओं एक सर्वे से पता चला है कि ज्यादातर पुरुष महिलाओं की ब्रैस्ट की तरफ घूरते हैं, जो महिलाओं को असहज कर देता है क्योंकि उन्हें यह पसंद नहीं कि कोई उन की ब्रैस्ट को घूरे.

नीमा (काल्पनिक नाम )कहती हैं कि मैं यह समझ नहीं पाती हूं कि औरतों की ब्रैस्ट को ले कर पुरुषों में इतना फैसिनेशन क्यों है ? उन का साइज छोटा है या बड़ा, उन्हें इस से क्या करना है. पुरुष क्यों नहीं समझ पाते कि ब्रैस्ट भी शरीर का एक हिस्सा है और इसे ले कर तमाम तरह के सवाल औरतों को परेशान करते हैं


ब्रैस्ट कब बढ़ती है

स्तनों का बढ़ना प्यूबर्टी यानी यौवन से शुरू होता है. प्यूबर्टी में लड़कियों के शरीर में हारमोनल बदलाव आते हैं. शरीर में बालों की ग्रोथ होने लगती है. ब्रैस्ट का आकार बढ़ने लगता है. उन्हें पीरियड्स होते हैं. प्युबर्टी से शुरू हो कर ब्रैस्ट मेनोपौज की उम्र तक बढ़ सकती है.

कैसा हो आउटफिट

बिग ब्रैस्ट वाली महिलाएं अकसर ऐसेआउटफिट की तलाश करती है, जिस में उन की ब्रैस्ट ज्यादा बड़ी नजर न आए. हैवी ब्रैस्ट वाली महिलाओं के लिए शौपिंग एक बड़ी परेशानी हो जाती है क्योंकि उन्हें अपने साइज और फिटिंग के आउटफिट जल्दी नहीं मिल पाते हैं. घंटों मौल और दुकानों के चक्कर लगाने के बाद भी अपने लिए उन्हें अपनी पसंद की ड्रैस नहीं मिल पाती है. अगर मिलती भी है, तो हैवी ब्रैस्ट साइज के चलते कपड़े ठीक तरह से फिट नहीं आते हैं.

कपड़ों को शरीर के अनुरूप पहना जाए, तो आप का लुक और अधिक सुंदर दिखता है. कई बार महिलाएं ऐसे कपड़े पहन लेती हैं, जिन से उन की बौडी शेप भड़काऊ और भद्दी दिखने लगती है. हैवी ब्रैस्ट साइज वाली महिलाओं को कपड़े का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करना चाहिए ताकि उन की हैवी ब्रैस्ट खराब न दिखे.

तो जानते हैं हैवी ब्रैस्ट वाली महिलाएं अपनी पसंद के आउटफिट को कैसे कैरी कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं

हैवी ब्रैस्ट के लिए सही ब्रा का चुनाव



ज्यादातर महिलाएं अपनी बड़ी ब्रैस्ट को छोटा दिखाने के लिए छोटी साइज की ब्रा खरीद लाती हैं ताकि उन का शरीर सुडौल और आकर्षक दिखने के बजाय और खराब नजर आने लगता है. इसलिए बड़ी ब्रैस्ट वाली महिलाओं को हमेशा ब्रा खरीदते समय सही साइज का चयन करना चाहिए, कई महिलाएं अपनी उम्र के अनुसार ब्रा का चयन नहीं करतीं. न्यू दिल्ली, मैक्स हौस्पिटल की हैड व गाइनेकोलौजिस्ट डा. उमा वैद्दनाथन का कहना है कि शरीर के अन्य अंगों की तरह बौडी के इस अंगों का भी उतना ही खयाल रखना चाहिए.


सही नाप की ब्रा पहनें


हैवी ब्रैस्ट को सही शेप देने के लिए आप सब से पहले सही साइज की ब्रा पहनें. आप जब भी ब्रा खरीदने जाएं इस बात का ध्यान रखें कि वह न ज्यादा ढीली हो और न ही ज्यादा टाइट. जिस साइज में आप को आराम महसूस हो उसी साइज की ब्रा पहनें ताकि आप की बौडी शेप में नजर आए, हैवी ब्रैस्ट साइज के लिए सही ब्रा चुनते समय आप को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा ताकि आप को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो क्योंकि खराब फिटिंग वाली ब्रा पीठ और कंधे के दर्द का कारण भी बन सकती है.


रात के समय ब्रा पहन कर सोएं या नहीं

कई महिलाएं रात में ब्रा उतार कर सोती हैं. वैसे जिन की ब्रैस्ट का साइज छोटा होता है वे ब्रा न भी पहन कर सोएं तो कोई फर्क महसूस नहीं होता है, लेकिन जिन की ब्रैस्ट का साइज बड़ा होता है, सोते समय उन की ब्रैस्ट एक तरफ लुढ़क जाने के कारण सोने में असुविधा होती है. हैवी ब्रैस्ट वाली महिलाएं रात में स्पोर्ट ब्रा पहन कर सोएं तो इस से ब्रैस्ट मूवमेंट में आसानी होती है.

फैब्रिक चुनते वक्त रखें ध्यान


किसी भी आउटफिट या स्टाइल को कैरी करने के लिए जरूरी है पहले अपने बौडी को समझना. साटन, सिल्क, जौजेंट और कौटन कपड़े आप की बौडी के लिए सही चुनाव हो सकते हैं. ऐसे कपड़े आप के शरीर पर और वजन डालने के बजाय आप के शरीर को संतुलित दिखाते हैं. इस के अलावा हैवी ब्रैस्ट वाली महिलाओं के ऊपर लेयर्ड पैटर्न वाले आउटफिट बहुत अच्छे लगते हैं. इसलिए आप जैकेट, कोट या लेयर्ड पैटर्न वाले आउटफिट चुनें. लेयर्ड आप के ब्रैस्ट को छिपाते हैं.


हाई नैक न पहनें

जिन महिलाओं की ब्रैस्ट का साइज बड़ा हो उन्हें हाई नैक कपड़े नहीं पहनने चाहिए. दरअसल, जब आप हाई नैक आउटफिट पहनती हैं तो इस से आप की ब्रैस्ट अधिक हैवी व फुलर नजर आती है यानी आप की ऊपरी बौडी और अधिक हैवी दिखने लगती है.

Read this :- 5 नेल केयर टिप्स Nail Care Tips जो आपके नाखूनों को बना सकते हैं शानदार: आज से ही सुरु करें

केसे सही करें पैरों की फटी एडियां (Cracked Heels) : 9 घरेलू उपाय कोई नहीं बताएगा

2 thoughts on “जानिए हैवी ब्रैस्ट पर कैसी ड्रैस पहने

Leave a Reply

Discover more from Sabki Awaaz: Hamesh Khubsurat, Har Pal Jawan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading